पटवारी ट्रेनिंग परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी,देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

cg_gov_logoबिलासपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2017 के उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 27 जुलाई को जिला कार्यालय स्थित भू- अभिलेख शाखा में दिन में 11.30 बजे शुरू होगी।

(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

                                       जारी की गई मेरिट लिस्ट में अनारक्षित मुक्त संवर्ग में हीरालाल कुम्हार, चन्द्र कुमार,रामेश्वर प्रसाद रजक, केशव कुमार साहू, त्रिवेन्द्र कुमार राठौर, नीरज कुमार, सीता राम साहू, सुमित देवांगन,अवधेश कुमार बरगाह, गौरव गुलहरे, अजीत कुमार यादव,दीपक कुमार देवांगन, व सौरभ गुप्ता के नाम शामिल हैं। अनारक्षित मुक्त संवर्ग ( महिला ) प्रतीक्षा सूची में सुमन देवांगन,दीपिका पटेल, झरना कश्यप, गायत्री साहू, तंदरीमा दास रोशनी अग्रवाल, अल्पना डे, रागिनी कौशिक, नेहा गुप्ता, व रूपाली साहू के नाम हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग ( मुक्त ) सूची में विजेन्द्र कुमार कौशिक, आशीष कुमार कश्यप, राकेश साहू, अमित कुमार जायसवाल, राजकमल चँद्राकर, विमल यादव, दीपक कुमार, किरण कुमार, राहुल साहू, संजय कुमार बरगाह,साकेत कुमार व रवि देवांगन के नाम हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग ( महिला ) में ज्योति साहू, अभिनेत्री जायसवाल, रागिनी नायक, मनीषा यादव, शालिनी साहू, व रत्ना के नाम हैं। अनुसूचित जनजाति ( मुक्त) में कौशलेन्द्र कुमार राज, रामगोपाल, दीपक कुमार गोंड़, गुलशन, विनोद कुमार प्रधान, मुकेश कुमार ध्रुव वेणुधर सिदार सतीश वालरे, दीपक कुमार ,वाग्देव कंवर व राजेश्वर कुमार शामिल हैं। अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग में पूर्णिमा खैरवार , संगीता ध्रुव, नीलिमा आर्मो, भारती मरकाम, पवित्री कुमारी, किरण केरकेट्टा व निकिता ध्रुर्वे के नाम हैं।

                                             इन उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे दसवीं- बारहवीं की मूल अँकसूची सहित क्म्प्यूटर योग्यता, स्थायी जाति- निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, भूतपूर्व सैनिक , उत्कृष्ठ खिलाड़ी, व विशेष पिछड़ी जनजाति के स्थायी प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close