पढ़ें..कहां- कहां मिले कोरोना पाजीटिव.. क्यों नहीं रूक प्रकोप..3 और 4 साल का बच्चा कहां पाया गया संक्रमित

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-जिले के चार ब्लाक में कुल 35 कोरोना पाजीटिव मिले हैं। बिल्हा और बिलासपुर में 11-11 तो वहीं मस्तूरी में 9 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कोटा ब्लाक में 4 कोरोना पाजीटिव दर्ज किए गए हैं।  देवनन्दनगर में 4 साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है। जबकि पीपल चौक तालापारा में भी एक आठ साल के बच्चा की संक्रमित होने की खबर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कहां कहा मिले कोरोना पाजीटिव मरीज

             कोरोना पाजीटिव जिले के अलग अलग ब्लाक में अलग जगहों से मिले है। सभी मरीजों को रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पतालों में भर्ती किया गया है। बिलासपुर शहर के तालापारा पीपल चौक में चार, देवनन्दननगर में दो ओमनगर, गुरूनानक चौक, रिंग रोड,सिंधी कालोनी,राजेन्द्र नगर में एक एक कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं।

                बिल्हा ब्लाक के फरहदा में तीन,सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 4,केशला, लगरा में दो में चार कोरोना पाजीटिव की पुष्टि हुई है। साथ ही मस्तूरी ब्लाक के गतौरा में आठ कोविड मरीज पाए गए हैं। कौड़िया में भी एक मरीज पाया गया है।

         कोटा ब्लाक के बेलगहना में एक टेंगनमाड़ा में दो दारसागर में एक संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तीन साल का बच्चा भी संक्रमित

                    बताते चलें कि पीपल चौक तालापारा में आठ साल का बच्चा भी संक्रमित मिला है। साथ गतौरा में 4 और देवनन्दन नगर में 3 साल का बच्चा भी कोरोना पाजीटिव पाया गया है।

close