पद्मश्री से नवाजी जा चुकीं सुलागिट्टी नरसम्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, इस वजह से लोग करेंगे याद

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।कर्नाटक के एक छोटे-से गांव कृष्णपुरा में करीब 15 हजार बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराने वाली सुलागिट्टी नरसम्मा का मंगलवार को निधन हो गया. वह 98 साल की थीं. बता दें कि सुलागिट्टी को समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के तुमकुर जिले में जन्मीं नरसम्मा अपने क्षेत्र में ‘जननी अम्मा’ के नाम से मशहूर थीं. उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में करीब 15 हजार गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया है।

दिलचस्प बात यह है कि नरसम्मा पारंपरिक तरीके से डिलीवरी कराती थीं और इस सेवाभाव के लिए वह किसी से पैसे नहीं लेती थीं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close