परख शिक्षक सम्मान में शामिल हुए कलेक्टर रजत बंसल व जिला सीईओ,शिक्षा की दिशा में करें बेहतर से बेहतर कार्य

Shri Mi
3 Min Read

धमतरी-संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ के तत्वावधान में  धमतरी जिले के कुरूद में जिलास्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता, परख परिचर्चा शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जििसमे धमतरी जिला कलेक्टर  रजत बंसल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और साथ ही जिला सीईओ पी दयाराम के ,केदार जैन प्रांताध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ,  प्रदेश संयुक्त सचिव कांग्रेस राजकुमार अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर , जिला शिक्षाधिकारी धमतरी  टी के साहू, नवनीत बेदार, अज़ीम प्रेमजी,के विशेष आतिथ्य में कुरूद जिला धमतरी में सम्पन्न हुआ।आयोजन की प्रशंसा करते हुए  उपस्थित जिला भर के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा  अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान प्रथम बार किसी कर्मचारी संघ के आयोजन में शामिल हुआ, तथा शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता परख प्रोत्साहन  हेतु अपील की साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता के दिशा में बेहतर से बेहतर कार्य करे । संगठन के द्वारा गठित मेडिकल रिलीफ फण्ड की तारीफ की व पत्रिका विमोचन किया साथ दो शिक्षकों को 30000/- की सहायता राशि  प्रदान किया गया।सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि  परख योजना ,को आगे बढ़ाने के लिये संयुक्त शिक्षक संघ  प्रशसनीय पहल कर रही हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार अपने अधिकारों के लिए लड़ाई हमने लड़ा है उसी तरह अपने कर्तव्यों के प्रति भी हमे पूर्ण निष्ठा वान, सजग रहकर कार्य करना है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसआयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का संघ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।सभा मे उपस्थित सैकड़ो शिक्षकों को व संघ के प्रांताध्यक्ष(महिला प्रकोष्ठ) ममता खालसा, जिलाध्यक्ष हरीश सिन्हा, सचिव अमित महोबे,ब्लॉक अध्यक्ष हुमन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मनोज देवांगन ने भी संबोधित किया।

यह भी पढे-स्कूलों में राज्य स्तरीय आंकलन 14 अक्टूबर से,स्कूल शिक्षा ने जारी किया कैलेण्डर,कक्षा पहली से नवमीं के लिए होगा समेटिव आंकलन

संयुक्त शिक्षक संघ धमतरी जिलाध्यक्ष हरीश सिन्हा ने बताया कि जिला स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता, परख परिचर्चा ,शिक्षक सम्मान समारोह संघ का एक सकारात्मक और ऊर्जा से भरपूर कदम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डी एम सी विपिन देशमुख, बी ई ओ डी पी सिंह,डी आर गजेंद्र,बी आर सी सी ललित सिन्हा, ओ पी चंद्राकर,के के बैस, शेष नारायण गजेंद्र,राणाजी रणसिंग, प्रदीप सिन्हा, पवन परिहा,मिथलेश कंवर,मनीष देव वर्मा, देवेश साहू,लोमश साहू,वरुण साहू,रमेश देवांगन,नंदलाल कश्यप,खिंजन साहू,पदुम साहू,लोचन साहू,विनीत मिश्र,अनिल सोरी, नोमेश साहू समेत सभी पदाधिकारियों का योगदान रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close