परशुराम जयंती पर घरों में हुई पूजा – अर्चना, मुंगेली के युवाओं ने किया रक्तदान

Chief Editor
1 Min Read

मुंगेली ( अतुल श्रीवास्तव ) । भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली के सदस्यों ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्रीपरशुरामजी का जन्मोत्सव बजरंग मंदिर गोलबाजार में मनाया । परन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके स्वरूप में परिवर्तन किया गया ।  साथ ही इस अवसर पर युवा ब्राह्मण पपरिषद के सदस्यों ने रक्तदान भी किया ।      

Join Our WhatsApp Group Join Now

समाज के सभी लोग प्रातः में भगवान श्रीपरशुराम जी की पूजा अपने निवास में किये । इसके पश्चात अक्षय तृतीया लगने पर सुबह 11:45 बजे श्रीबजरंग मंदिर गोलबाजार में पुजारी  क्रान्तिकुमार मिश्रा द्वारा भगवान श्रीपरशुरामजी की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण परिषद के सदस्य सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना की। इसके पूर्व परिषद के सदस्यों ने घरों में भी पूजा की। जिसमें अवधेश शुक्ला, प्रमोद पाठक,स्वतंत्र मिश्रा, आशीष मिश्रा, रोहित शुक्ला, सुनील पाठक, प्रद्युम्न तिवारी,आयुष शुक्ला, नितिन दुबे,प्रमुख रूप से शामिल हैं। वही परशुराम जन्मोउत्सव के अवसर पर युवा ब्राह्मण परिषद के रोहित शुक्ला ,आशीष बाजपाई ,आयुष शुक्ला, सौरभ बाजपाई ने  रक्त दान किया ।

close