परीक्षार्थियों को Railway का तोहफा,गाड़ियों के समय मे किया हेरफेर,एक्सप्रेस को बनाया पैसेंजर,यहाँ देखे टाइम टेबल

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।भारतीय रेलवे में रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए जा रहे परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।जिनमें गाड़ी संख्या 68740/ 68739 बिलासपुर पेंड्रा रोड बिलासपुर मेमू का विस्तार 9 अगस्त से 31 अगस्त तक अनूपपुर स्टेशन तक किया गया है.साथ ही इसके परिचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. उपरोक्त अवधि तक यह गाड़ी बिलासपुर स्टेशन से 45 मिनट पहले यानी 6:45 पर छूटेगी वही 9 अगस्त से 31 अगस्त तक अनूपपुर स्टेशन में 68740/68739 को गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस से कनेक्ट करने के लिए अंबिकापुर से निर्धारित समय से एक घंटा देरी से रवाना की जाएगी और इसे अनूपपुर और कटनी स्टेशन के बीच पैसेंजर के रूप में सभी स्टेशनों में ठहराव के साथ चलाई जाएगी.गाड़ी संख्या 68747/68748 बिलासपुर कटनी बिलासपुर मेमू 9 अगस्त से 21 अगस्त तक रद्द रहेगी.नीचे हम आपको 9 अगस्त से 31 अगस्त तक 68740 68739 बिलासपुर पेंड्रा रोड बिलासपुर की समय सारणी दिखा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही रेल प्रशासन के द्वारा दो एक्सप्रेस गाडियों में अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधाभारतीय रेलवे में रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए किए जाने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थीयों की सुविधा के लिए एवं गोंदिया-बरौनी एवं दुर्ग-पटना के बीच यात्रियों गाडियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 15232/15231 गोंदिया-बरौनी-गांेंदिया एक्सप्रेस दो समान्य कोच एवं 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में एक स्लीपर अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close