पस्ता थाना में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक एवं एक आरक्षक को सरगुजा आईजी ने किया निलंबित

Shri Mi
1 Min Read
रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) बलरामपुर जिले में पुलिस की अवैध वसूली के कारण आम जनोंं को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़़ रहा हैं जगह जगह पर अवैध वसूली के कारण पीड़ित लोगों ने सरगुजा आईजी के समक्ष शिकायत की थी जिसमें पस्ता थाने के कर्मचारियों पर आईजी के.सी.अग्रवाल द्वारा कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जिले में पुलिस अमले के द्वारा आर्थिक कदाचरण और पुलिस की भुमिका के विपरित जाकर आवेदक को ही डराने धमकाने के  मामले में सरगुजा रेंज के आईजी के.सी. अग्रवाल ने कार्यवाही करते हुए पस्ता थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षको में रवि मिश्रा,देवकुमार एवं आरक्षक सुनील मिश्रा शामिल है।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा पर आरोप था कि ज़मीन पर क़ब्ज़ा दिलाने के लिए धमकाया गया और पैसे भी वसुले गए। शिकायत के बाद जांच में सही तथ्य पाए जाने पर प्रधान आरक्षको एवं आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है उक्त कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close