पाठ सम्मान 23 अगस्त को,त्रिजुगी व मधु का होगा अभिनंदन

Chief Editor

path

बिलासपुर ।शहर की त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका ’’पाठ’’ द्वारा 23 अगस्त  को सायं 4 बजे केशरवानी वैश्य सभागार इमलीपारा में प्यारेलाल गुप्त के 125 वी जंयती पर पाठ सम्मान का आयोजन किया गया है। उक्त समारोह में श्री राम मेश्राम ग़ज़लकार भोपाल को प्यारेलाल गुप्त स्मृति पाठ साहित्य सम्मान तथा एम.आर शेखालकर की स्मृति में पाठ कला सम्मान श त्रिजुगी कौशिक मुख्य छायाचित्रकार जनसंपर्क को एवं पाठ पत्रकारिता सम्मान स्वाति भोंसले की स्मृति में श्रीमती मधु शर्मा पत्रकार को प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंपर्क अधिकारी एस.ई.सी.एल बिलासपुर  मिलिन्द चहान्दे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी इप्टा बिलासपुर  मधुकर गोरख तथा विशिष्ट अतिथि गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी  सत्येश भट्ट, डा. कामेश्वर पाण्डेय जनसंपर्क अधिकारी एस.ई.सी.एल. कोरबा डा. एस.डी केशरवानी चिकित्सक  एवं प्रो. शंकर लाल केशरवानी होंगे।
इस अवसर पर पुस्तको का विमोचन एवं समकालीन हिन्दी ग़ज़ल पर परिचर्चा होगी जिसमें श्री राम मेश्राम (भोपाल )  राजमलकापुरी बिलासपुर एवं  खुर्शीद हयात बिलासपुर भाग लेंगे। संपादक पाठ  देवांशु पाल ने इस अवसर पर साहित्यकारों एवं प्रबुध्दजनों एवं नागरिकों को उपस्थित होने की अपील की हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close