पार्षद प्रतीक सिंह ने रोटा वायरस से बचाने बच्चों को पिलाई दवा

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी )-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव व पार्षद प्रतीक सिंह ने हितग्राही बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन की 05 बूंद पिलाकर शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में प्रतीक सिंह ने बताया कि रोटा वायरस एक अत्यधिक संक्रामक वायरस है,जो बच्चों में दस्त का सबसे बड़ा कारण है। आमतौर पर रोटा वायरस एक बच्चे से दूसरे बच्चे में दूषित पानी,दूषित हाथों के संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस कई घंटों तक बच्चे के हाथों में और अन्य सख्त सतहों पर जीवित रह सकता है। रोटावायरस वैक्सीन लाइव वैक्सीन है। वैक्सीन की एक खुराक 5 बूंदो की है,जो बच्चों को नियमित टीकाकरण समय सारणी के अनुसार अन्य टीकों के साथ जन्म के 6,10 और 14 वें सप्ताह में दी जाती है।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रोटा वायरस वैक्सीन नियमित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। यह वैक्सीन प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विकाश गुप्ता,पूर्व पार्षद कौशल  जायसवाल स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close