पिछले 24 घंटे में 23 से अधिक अपराध दर्ज…पीएचक्यू की जानकारी..सभी के खिलाफ कार्रवाई..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- पिछले 24 घंटों में लॉक डाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन और जानकारी छिपाने के आरोप में 23 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर कार्रवाई की गयी है। प्रदेश के विभिन्न जिलो के विभिन्न थानों में सभी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत अपराध दर्ज हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        पुलिस मुख्यालय रायपुर से हासिल जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 23 से अधिक अपराध दर्ज किए गए हैं। प्रदेश विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज अपराध के ज्यादातर मामले लाकडाउन और क्वारंटीन दिशा निर्देशों को लेकर है। 

                                      जहां 17 मई को रायपुर में क्वारंटीन और लाकडाउन उल्लंघन को लेकर 02 अपराध दर्ज हुए हैं। वहीं महासमुंद में 7, मुंगेली, जांजगीर चाम्पा और कोरिया में एक एक अपराध दर्ज हुए हैं। इसी तरह 18 मई को लाकडाउन और क्वारंटीन उल्लघने के 11 मामले दर्ज किए गये है।

                      इसमें महासमुंद, दुर्ग और बस्तर मे एकं एक अपराध थाने में दर्ज किया गया है। राजनांदगांव में 2, बालोद में 4, कोरिया में 2, अपराध दर्ज हुए हैं। सभी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए हैं।

TAGGED:
close