पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला,सर्जिकल स्ट्राइक का उड़ाया मज़ाक, राष्ट्रीय सुरक्षा को समझा पंचिंग बैग

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-केरल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु में बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान वन रैंक वन पेंशन, अगस्ता से लेकर बोफोर्स और अन्य अहम मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, ‘अफसोस की बात है कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र पंचिंग बैग या धन का स्रोत है. दूसरी तरफ नेताओं ने आर्मी चीफ को तरह-तरह के नाम दिए और सर्जिकल स्ट्राइक का मज़ाक उड़ाया. कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र को लूटा है. 40 और 50 के दशक में जीप घोटाले से इस क्षेत्र को लूटा है.’(cgwall.com के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार को वन रैंक वन पेंशन की मांगों को पूरा करने का सौभाग्य मिला, जो कि 40 सालों से लटका हुआ था. पिछली सरकार ने ओआरओपी के लिए केवल 500 करोड़ रुपये छोड़े थे, जो क्रूर मजाक से कम नहीं था.’


कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ’80 के दशक में बोफोर्स और सबमरीन स्कैम कांग्रेस ने किया. कांग्रेस पार्टी हर चीज़ को पैसे कमाने के तरीके से देखती है. शुक्र है अब वो दिन चले गए हैं.’

किसानों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘किसान जो हमारे अन्नदाता है. किसानों का कल्याण सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि राष्ट्र की भी प्राथमिकता है. हमारी सरकार सबसे ज़्यादा किसानों हितैषी है.’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हम कांग्रेस की तरह नहीं है. जहां भी कांग्रेस सत्ता में है, किसान पीड़ित हैं. यदि ऐसी कोई पार्टी है जो कृषि मुद्दों को समझती है और हमेशा किसानों को सुनती है, मुद्दों को हल करते है तो वह बीजेपी है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘एक ऐतिहासिक कदम में, एमएसपी को बढ़ा दिया गया.’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close