पीपीपी माडल से लगेगा 100 किलोवाट का सोलर प्लांट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—महाप्रबंधक कार्यालय में 400 किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड रुफटाप सोलर प्लांट लगाया जाएगा। गैर-परंपरागत ऊर्जा श्रोत को बढ़ावा देने दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने अब तक 218.18 किलोवाट क्षमता की सोलर प्लांट की स्थापना की है। इसी कड़ी में अब सेन्ट्रल हास्पिटल में 450 किलोवाट, बहुविभागीय प्रशिक्षण केन्द्र में 50 किलोवाट सौलर प्लांट लगाने का रेलवे ने फैसला किया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                     जानकारी के अनुसार प्राकृतिक ऊर्जा के संसाधनों का भरपूर उपयोग कर परंपरागत ऊर्जा श्रोतों को कम से कम उपयोग करने का रेल प्रशासन ने फैसला किया है। बिजली के लिए रेलवे हास्पिटल, रनिंग रुम, ट्रेनिंग स्कूल और अनेको लेवल क्रासिंगों में सौर उर्जा पैनल लगाया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उस्लापुर में 100 किलोवाट, रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर में 50 किलोवाट  और बिलासपुर रेलवे स्टेशन बिल्डिंग में 100 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पीपीपी माडल से लगाया जाएगा।

                                                                 रेल प्रबंधन ने बताया कि सोलर पावर प्लांट स्थापना के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ऊर्जा बचत की दिशा में ज्यादा से ज्यादा एलईडी लाईट का प्रयोग कर रहा है। ऊर्जा मंत्रालय की स्कीम कुशल घरेलु प्रकाश कार्यक्रम के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में करीब ढाई लाख एलईडी बल्ब रेल कर्मचारियों में रियायती दर पर बांटा गया है।

              रेल प्रबंधन ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में 16 स्टेशनों, पैसेन्जर हाल्टो में एलईडी लाईट, फिटिंग्स लगाये गए है। इनमें घुटकु, कलमिटार, उरकुरा, पौरा, सिकोसा, गरहा, ग्वारीघाट, जमतरा, चारघाट, बरगी, सुकरीमंगेला, मिटेवानी, पनियाजोब, गतरा, अंगी  और किरतीमेंडा स्टेशन शामिल है। 110 स्टेशनों मेें एलईडी लाईट फिटिंग्स लगाना प्रस्तावित है।

close