पुरानी पेंशन बहाली की माँग….. OPS मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मुख्य मंत्री को दिलाई याद… जन घोषणा पत्र में है शामिल

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हल-चल तेज हो गई है। इस सिलसिलें में पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छत्तीसगढ़,,ops morcha chhattisgarh के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के ध्यान में यह बात लाई है कि  जन घोषणा पत्र में उल्लेख किया गया है कि  NPS  (  एन पी एस )  के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली  मोOPS (जी पी एफ) के लिए कार्यवाही की जाएगी,,,। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की है कि  अतः पुरानी पेंशन बहाली हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जावे।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

संजय शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली का जिक्र किया गया है। छत्तीसगढ़ में 1998 से नियुक्त शिक्षा कर्मी और 2004 के बाद नियुक्त समस्त विभाग के कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए अँशदायी पेंशन योजना लागू की गई है। जो कि बाजार व्यवस्था  ( शेयर मार्केट ) पर आधारित है। जिसमें सेवानिवृत्ति पर मात्र आँशिक राशि ही प्राप्त होगी । ज्ञापन में मांग की गई है कि अपनी सेवा के बाद सुखद भविष्य हेतु नियमित मासिक वित्तीय ( पेंशन ) व्यवस्था हेतु पुरानी पेंशन बहाली हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष  संजय शर्मा, हरेंद्र सिंह,बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक, सुधीर प्रधान, आशीष राम, हेमेंद्र साहसी, गुरुदेव राठौर ,गोपी वर्मा, अंजुम शेख ,टिकेश्वरी साहू, आयुष पिल्ले, स्वदेश शुक्ला, राजेश गुप्ता,संतोष सिंह, विकास तिवारी,मनोज वर्मा, गिरजा शंकर शुक्ला, ओमप्रकाश सोनकला, ओमप्रकाश पांडेय, रमेश चंद्रवंसी, सुखनंदन साहू, पूर्णानंद मिश्र,योगेश सिंह ठाकुर ,डॉ भूषण लाल चंद्राकर,अमित सिंह,मनीष ठाकुर, प्रदीप कुमार कुलदीप, डॉ.कृष्णमूर्ति शर्मा, अमित सिंह, चन्द्रिका पाण्डे, सूर्यनारायण निर्मलकर कर्ण सिंह ,प्रभुलाल केमरो, जगदीस साहू, जागेशवर साहू,किशन देशमुख, नन्द कुमार साहू ,अरुण प्रधान, उस्ताद अली, जयप्रकास झा, सहित संघ के पदाधिकारी शामिल थे।

 

close