पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुहिम तेज ….. छत्तीसगढ़ अँशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ का विस्तार, जिला पदाधिकारी मनोनीत

Chief Editor
2 Min Read
रायपुर। छत्तीसगढ़ अंशदायी  पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ का विस्तार किया गया है ।  जिसमें बिलासपुर जिले एवं बिल्हा ब्लॉक की कार्यकारिणी में नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है।  रायपुर में हुई बैठक में सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे मुहिम के तहत संघर्ष के लिए सभी विभागों को जोड़ने का संकल्प लिया ।
छत्तीसगढ़ अंशदायी  पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपीएस छत्तीसगढ़ की जिला कार्यकारिणी बिलासपुर  के  जिला अध्यक्ष  रोहित बंजारा  / सरिता सिंह  जिलाध्यक्ष  ( महिला प्रकोष्ठ )  ने नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया है। जिसमें उपाध्यक्ष –  सुरेश कौशिक ,  मुकेश राव बहेकार ( पीएचई ) ,  राजकिशोर टंडन ( वन विभाग ) ,  मणिशंकर कौशिक (  पंचायत  ) , शीला शर्मा ( शिक्षा ) , व  रोशनी नामदेव को मनोनीत किया गया है  । मीडिया प्रभारी  -संजय रजक, सह कोषाध्यक्ष इंद्रकांत सोलखे,  महासचिव लोचन कौशिक ,महामंत्री  – विद्या भूषण शर्मा अरुणा गुप्ता ,,वनमाला तिवारी सह सचिव –  अनीता दुबे, कविता साहू ,संगठन मंत्री –  समीर शुक्ला, संजीव तिवारी , संगठन सचिव – विरेंद्र यादव , परमजीत खनूजा  ,प्रचार सचिव  -डॉ प्रदीप निर्णेजक  , ज्योति कुर्रे ,  सौरव श्रीवास्तव ,प्रवक्ता  -चंद्रकांत सोलखे , महेंद्र उपाध्याय , संजय कौशिक और संयुक्त सचिव हेमंत कोसले  – शिव जोशी बनाए गए हैं  ।
इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर चल रहे पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष के लिए लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने और जमीनी स्तर पर सभी विभागों को साथ लेने के लिए कड़ी मेहनत करने और अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।
close