पुलवामा हमला : बढ़ाई गई सुरक्षा, संदिग्ध नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की ताक़ीद

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की बस पर हुए आंतकी हमले के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान, रिफाइनरी तथा अन्य संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, “मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित सभी मंदिरों व शाही ईदगाह, तेलशोधक कारखाने तथा वृन्दावन, गोवर्धन व बरसाना के अधिकाधिक भीड़ वाले सभी मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि जनपद में सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशाला, होटल, गेस्टहाउस आदि सभी सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

कोई भी अवांछित व संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना देने की ताकीद की गई है।’’

इससे पूर्व एसएसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने जिला मुख्यालय पर कश्मीर में मारे गए जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close