पुलवामा हमला:CM भूपेश बघेल ने लिखा-फेक न्यूज़ न फैलाए,शांत,संयमित और एकजुट रहने का समय

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को पूरा देश नमन कर रह है।गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हो गए। इस हमले के बाद देशभर में शहीदों को याद किया गया। लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया। रायपुर में बीजेपी ने भी शहीदों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया। जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह सहित बीजेपी के कई नेता शामिल हुए। शुक्रवार को एक ट्वीट मे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिये लोगो से निवेदन किया है, सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि आप सभी से निवेदन है कि कृपया किसी भी तरह की फेक न्यूज़ न फैलाएं। आपकी फोटोशॉप से पकिस्तान के तो टुकड़े नहीं ही होंगे, लेकिन हमारा देश जरुर नफरत की आग में झुलस जाएगा। यह समय शांत, संयमित और एकजुट रहने का है। मुझे अपनी सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा है। जय हिन्द। बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में हुए हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए। जिसके बाद से पूरे देश में गुस्से की लहर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के लिए ट्विटर पर एक कविता शेयर किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close