पुलिस कप्तान का संदेश..ज्यादा से ज्यादा पेज करें लाइक..डाला पोस्ट

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-जिला गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही पुलिस ने सोशल मीडिया की तरफ कदम बढ़ाते हुए गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस नाम के फेसबुक पेज की आज शुरुआत की । पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पहला पोस्ट डाला।  फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद जाहिर करते हुए पुलिस कप्तान ने सबको बेहतर पुलिस सेवाओं के लिए जीपीएम पुलिस पेज से जुड़ने का संदेश दिया। 
 
            इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने फेसबुक पेज बनाने का उद्देश्य सबके सामने रखा। उन्होने अधिक से अधिक क्षेत्र के लोगो से जुड़ाव और सीधा संवाद स्थापित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आजकल अधिकतर लोग और ख़ासकर युवा सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हैं। ऐसे में पुलिस का भी  सोशल मीडिया पर आना जरूरी है।
 
                                       सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगो का फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की जनता अपने आसपास हो रही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी भी देगी। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो की परेशानियों को हल करने में आसानी होती है । जनता तक पुलिस की पहुँच होती है।
close