पुलिस की छापामारी, नशे के कारोबारी धरे गए , जखीरा बरामद, बरेला में हुई चोरी से भी जुड़े हैं तार

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।नशे का कारोबार करने वाले आरोपीयों से पुलिस ने छापामारकर नशीले पदार्थो का जखिरा बरामद किया है और आरोपीयों के खिलाफ भादवि की धारा 34 तथा नारकोटिक्स एक्ट धारा 21 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड 8 देवांगनपारा के कच्चे मकान में नशीले पदार्थो को रखकर अवैध रूप से बिक्री की जाती है. सूचना मिलने थाना प्रभारी पारस पटेल एएसआई मथुरा प्रसाद शरद साहू गोपाल यादव मौके पर पहुंचकर जब छापा मारा और तलाशी ली गई तो आरोपी अमित ठाकुर के पास एक सफेद रंग के पोलोथीन में रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन 2 एम एल का 22 नग ,एवील 10 एम एल का 06 नग तथा एवील 2 एमएल का 04 नग, एक प्लास्टिक की बोरी में राजश्री गुटखा 100 पैकेट ,बिक्री रकम 1100 रूपये, संतोष देवांगन के कब्जे से एक सफेद रंग के पोलोथीन में रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन 2 एम एल का 19 नग ,एवील 10 एम एल का 05 नग तथा एवील 2 एमएल का 03 नग बिक्री रकम 1300 रूपये , आलोक पाण्डेय के कब्जे से एक सफेद रंग के पोलोथीन में रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन 2 एम एल का 18 नग ,एवील 10 एम एल का 06 नग तथा एवील 2 एमएल का 05 नग बिक्री रकम 1300 रूपये , दीपक ठाकुर के कब्जे से एक सफेद रंग के पोलोथीन में रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन 2 एम एल का 19 नग ,एवील 10 एम एल का 05 नग तथा एवील 2 एमएल का 06 नग बिक्री रकम 1500 रूपये, योगेश देवांगन के कब्जे से एक सफेद रंग के पोलोथीन में रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन 2 एम एल का 20 नग ,एवील 10 एम एल का 05 नग तथा एवील 2 एमएल का 04 नग बिक्री रकम 1200 रूपये आरोपियान के कब्जे से जुमला रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन 2 एम एल का 98 नग ,एवील 10 एम एल का 27 नग तथा एवील 2 एमएल का 22 नग बिक्री रकम 6400 रूपये जप्त कर अमित ठाकुर संतोष देवांगन आलोक पाण्डेय दीपक ठाकुर योगेश देवांगन से जप्त करते हुए इनके खिलाफ भादवि की धारा 34 तथा नारकोटिक्स एक्ट धारा 21 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बरेला में हुई चोरी के तार जुड़े कल बरेला में किराना दुकान के एक गोदाम में 9 बोरा राज श्री चोरी हुआ है जिसमें इन्हीं का हाथ माना जा रहा है क्योंकि इन नशेड़ी उसे राजश्री जप्त हुआ है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close