पुल पर बढ़ा पानी,तिरुपति एक्सप्रेस रद्द,कई गाडियाँ प्रभावित

Shri Mi
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।पूर्व तट रेलवे  के संबलपुर मंडल के रायगड़ा-टिटलागढ़ खण्ड पर भारी बारिश से सिंगापुरम रोड और थेरुबली स्टेशनों के बीच स्थित पुल 588 पर जलस्तर बढ़ने एवं पुल के क्षतिग्रस्त होने कारण इस खण्ड पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। इस घटना के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित प्रभावित यात्री गाड़ियों मे रद्द की गई गाड़ियां है-16 जुलाई को दुर्ग से जगदलपुर के लिए से छूटने वाली 18211 दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस को अगले निर्देश तक रद्द की गई है।17 जुलाई को जगदलपुर से दुर्ग केे लिए छूटने वाली 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को अगले निर्देश तक रद्द की गई है।58527/58528 रायपुर-विशाखापट्नम-रायपुर पैसेन्जर को अगले निर्देश तक रद्द की गई है।58529/58530 दुर्ग-विशाखापट्नम-दुर्ग पैसेन्जर को अगले निर्देश तक रद्द की गई है।
(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                    18 जुलाई को बिलासपुर से तिरुपति के लिए से छूटने वाली 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस को अगले निर्देश तक रद्द की गई है।20 जुलाई को तिरुपति से बिलासपुर के लिए से छूटने वाली 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस को अगले निर्देश तक रद्द की गई है।

गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाड़ियां-
16 जुलाई को रायपुर से विशाखापट्नम के लिए रवाना हुई 58527 रायपुर-विशाखापट्नम पैसेंजर को  टिटलागढ़ स्टेशन में  समाप्त किया गया।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां-
12808 निजामुद्वीन-विशाखापट्नम एक्सप्रेस को 16 जुलाई को परिवर्तित मार्ग व्याया टिटलागढ़-संबलपुर-खुर्दारोड-विजयनगरम-विशाखापट्नम के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।वहीं गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्नम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस को आज दिनांक 16 जुलाई, 2017 को लाखेली-रायपुर-नागपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्याया विजयनगरम-विशाखापट्नम-विजयवाड़ा-पुणे के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close