पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप में बंदूक की नोक पर नगदी और मोबाइल की लूट

Shri Mi
6 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।दशरंगपुर में स्थित पूर्व खाद्य मंत्री वर्तमान मुगेली विधायक के पेट्रोल पंप और बरेला स्थित कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप मैं डकैतों ने बंदूक की नोक पर पैसों की लूट की प्रार्थी जरहागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं।पुुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर मे पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक का पेट्रोल पंप है। यहां पर बीती रात को लगभग 12:30 बजे हीरो होंडा साइंस से दो युवक पहुंचे और यहां कांच के दरवाजे को तोड़कर पेट्रोल पंप में पहुंचे।(cgwall.com के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

जहां दो कर्मचारी गोपाल साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 22 वर्ष और हरीश जांगड़े उम्र 20 वर्ष दोनों सोए हुए थे दोनों को बंदूक की नोक पर उठाया और पैसे की मांग की जहां पैसा नहीं होने की बात कहने पर दोनों युवकों ने पेट्रोल पंप के कमरे में रखी अलमारी दराज में तोड़फोड़ की और बैग में रखे ₹25000 को लेकर भाग गए।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों के पास रखे मोबाइल को भी आरोपी लेकर भाग गए इसके बाद यह दोनों आरोपी जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला में स्थित कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद गुप्ता के लक्ष्मी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में पहुंचे जहां सो रहे कर्मचारी मनीष पांडे निवासी भटगांव को उठाया और उसके सिर पर बंदूक रखकर और अन्य स्टाफ को भी उठाने के लिए कहा इस समय पेट्रोल पंप में सनी ठाकुर निवासी जितेश जयसवाल निवासी पदमपुर सूरज निवासी जरहागांव यह सभी पेट्रोल पंप में सो रहे थे।

इन सब को उठाकर पहले इनके पास में रखे चारों मोबाइल को दोनों आरोपियों ने लूटा और मनीष पांडे के पास पेट्रोल पंप की राशि लगभग ₹10000 को लूट कर भाग गए वहीं पर पेट्रोल पंप में चल रहे काम के मजदूर भी सोए हुए थे जिन्हें उठाकर उनके मोबाइल से पेट्रोल पंप में हुई डकैती की जानकारी मोबाइल से अपने मालिक को दी इसके बाद सभी जरहागांव थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करायी

सरकारी मोबाइल ले गये
बताया जाता है कि जिस बरेला पेट्रोल पंप में आरोपियों ने डकैती की है इसमें दो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के पास डॉक्टर रमन सिंह के द्वारा वितरित किए गए सरकारी मोबाइल भी थे जिन्हें डकैत करने वाले दोनों युवक जो हीरो होंडा शाइन गाड़ी में आए थे वह अपने साथ लेकर चले गए हैं ताकि आरोपी के विषय में फोन ना लगा सके

भाषा दूसरी थी
प्रार्थी ने पुलिस को जानकारी दी कि जो आरोपी उनके मोबाइल को और पैसे को लेकर गए हैं उनकी भाषा दूसरी थी वह न तो हिंदी में बात कर रहे थे और ना छत्तीसगढ़ी में उनकी भाषा और गालियां जो दे रहे थे वह क्षेत्र की नहीं थी

डकैतों के हौसले बुलंद
आमतौर पर क्षेत्र में चोरियां होती रहती हैं जिस पर पहले से ही पुलिस काबू नहीं कर पाती है पर अब डकैतों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं जो देर रात को पेट्रोल पंप में पहुंचकर बंदूक की नोक पर पैसा लूट रहे हैं अब देखना यह है कि कांग्रेस की नई सरकार में मुंगेली जिले में हुई पहली डकैती का खुलासा पुलिस कैसे करती है

दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध
पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक के पेट्रोल पंप में हुई डकैती मैं प्रार्थी गोपाल साहु पिता लक्ष्मण साहू की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27
आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया वहीं बरेला स्थित पेट्रोल पंप में हुई डकैती में देवराज कश्यप पिता रामलाल निवासी छतौना उम्र 23 वर्ष की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27
आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया

40 हजार के मोबाइल भी ले गए
डकैतों ने दोनों पेट्रोल पंप में डकैती करते वक्त 6 कर्मचारियों के सभी मोबाइल लूटकर अपने साथ ले गए जिसकी कीमत लगभग ₹40000 है

जरहागांव थाना बीच में
मुंगेली जिला में जो पेट्रोल पंप में डकैती हुई है वह पेट्रोल पंप जरहा गांव थाना बीच में पड़ता है दशरंगपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर में जरहागांव थाना है और इसके बाद 4 किलोमीटर दूर पर ग्राम बरेला है मजे की बात है जरहागांव थाना बीच में है और दोनों किनारों पर डकैतों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया और आराम से बंदूक लहराते हुए लगभग 35000 और लगभग 40,000 के मोबाइल को डकैत लेकर चले गए और बीच में थाना और उसके स्टाफ सोते रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close