पूर्व मंत्री अजय के गढ़ कुरुद में बीजेपी का सूपड़ा साफ,पढ़िए किस पूर्व मंत्री की रणनीति रंग लाई…?

Shri Mi
2 Min Read

मतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश की कुरूद नगर पंचायत के नतीजों पर पूरे प्रदेश की जनता और राजनीतिक विशेषज्ञों की नजरें ठीकी हुई थी जहां bjp से प्रदेश के कद्दावर bjp नेता व स्थानीय विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने चुनाव की कमान अपने हाथ में संभाली थी वही कॉंग्रेस ने भी एक कदम आगे बढ़ते हुवे कुरूद नगर पंचायत के bjp के अजेय किले को ढहाने के लिए प्रदेश के सबसे अनुभवी नेता कद्दावर आदिवासी नेता मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री सिहावा के पूर्व विधायक माधव सिंह ध्रुव को प्रभारी बनाकर कुरूद नगर पंचायत की जिम्मेवारी सौंपी दी थी जहां पर कॉंग्रेस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुवे माधव सिंह ध्रुव ने अजय चंद्राकर की रणनीति को ध्वस्त करते हुवे bjp के अजेय किला बन चुके कुरूद नगर पंचायत में 15में 12सीट कॉंग्रेस की झोली में डलवाने में अहम भूमिका निभाई आम लोगों के बीच चर्चा गरम है. सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रदेश की सियासत के दो पूर्व केबिनेट मंत्रीओ रोचक लड़ाई व दिलचस्प लड़ाई में अजय चंद्राकर के ऊपर माधव सिंह ध्रुव का अनुभव भारी प़ड गया लोग कुरूद नगर पंचायत के नतीजों पर दाँतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close