पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बोले – नागरिकता संशोधन कानून से बनेगा नया इतिहास

Shri Mi
2 Min Read
विधानसभा चुनाव ,chhattisgarh,raman singh,bjp,cg,cg bjp,dharamlal kaushik,bastar,brief

रायपुर।Citizenship Amendment Act:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नागरिकता संशोधन बिल के विषय पर पत्रकारों से की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस पर राजनीति करते हुए देश को आगजनी का शिकार बना रहे हैं। 1947 से लेकर आज तक जो पीड़ा और तकलीफ थी उसका निराकरण आज इस बिल से हुआ है। तथा लोग इसे याद रखेंगे। हमारी सोच शरणागत रही है। और इस पर तर्क के साथ इस बिल को लाया गया, जिससे नया इतिहास बनेगा। जो जीने का नया जरिया भी बनेगा। रमन सिंह आजादी के बाद शरणार्थियों का प्रतिशत 19 और 20 प्रातिशत था उसके बाद आज 2 और 3% ही बची है तो यह लोग आखिर कहां गये। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि हमने जो घोषणा पत्र में वाद किया था उसका ही क्रियान्वयन कर रहे है। कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल में इनकी सुध लेने वाला कौन था। अल्पसंख्यक की सुरक्षा सम्पत्ति धर्मस्थल का जिम्मा सरकार ने उठाया था। हमने नेहरू जी और पाकिस्तान के बीच हुये समझौते का पालन किया। घुसपैठिये और शरणार्थी दोनों ही अलग है। डॉ रमन ने कसा राहुल गांधी पर तंज- भारत बचाओ आंदोलन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का सावरकर के साथ नाम जोड़ना ही अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने इतिहास नहीं पढ़ा इसलिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। राहुल गांधी की बुद्धि पर तरस आता है वह इस प्रकार का बयान जारी करते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close