पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा-‘मोदी सरकार ने रुपये की गिरावट और सीएडी पर रोक के लिए बेमन से उठाया क़दम’

Shri Mi
2 Min Read

Gst, P Chidambaram, Goods And Services Tax,नईदिल्ली।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रुपये की गिरावट थामने और चालू खाता घाटा (सीएडी) बढ़ने से रोकने के लिए जो पांच कदम उठाए हैं, बेमन से और बहुत देरी से उठाए हैं. पूर्व वित्तमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘कल घोषित किए गए सरकार के पांच कदम बेमन से और बहुत देरी से उठाए गए हैं. क्योंकि सरकार इसे नकार रही थी.’उन्होंने कहा, ‘इसका सबूत कई महीनों से सीएडी की खस्ता हालत होना है, और अभी तक सरकार ने कुछ नहीं किया है. सीएडी का घाटा बढ़ रहा है, एफपीआई देश से बाहर जा रहा है, रुपया कमजोर हो रहा है और विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा है. ये जगाने वाले संकेत थे, जिनकी अनदेखी की गई.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

रुपये को और अधिक गिरने तथा सीएडी को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने शुक्रवार को पांच कदम उठाने की घोषणा की, जिसमें गैर जरूरी आयात रोकने और निर्यात बढ़ाने की घोषणा की गई.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विस्तृत चर्चा के बाद कहा कि सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा भारतीय अर्थव्यस्था पर बाहरी कारकों के प्रभाव की निगरानी की जा रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close