पेण्ड्रा इलाके में चल रहे काले कारोबार पर रोक लगाने चलेगा पुलिस का अभियान,नए एसपी अग्रवाल ने दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

आईके ऐलसेला,पुलिस अधीक्षक,बालोद (Balod),एमएल कोटवानी ,भारतीय पुलिस सेवा (IPS),Recruitment,process,begins,police department,chhattisgarh,cg policeपेंड्रा(जयंत पाण्डेय)।बिलासपुर जिले के नवपदस्थ एसपी प्रशांत अग्रवाल आज जिले के आखिरी छोर और मध्यप्रदेश की  सीमा से लगे गौरेला पेंड्रा और मरवाही थानों के औचक निरीक्षण के लिये पहुंचे। यहां एसपी ने सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही स्थानीय नागरिकों पत्रकारों से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत हुये। बिलासपुर जिले की सीमा मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से मिलती है जहां खुली अन्तर्राज्यीय सीमा पर अवैध रूप से चल रहे काले कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही कोयले के परिवहन करने वाले वाहनों की जांच का निर्देष मातहतों को दिया साथ ही बंजारी घाट में आए दिन कोयले की ट्रक पलटने के मामले में पुलिस थानों में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं होने के मामले में गौरेला और बेलगहना पुलिस के अपनी अपनी सीमाओं मे कार्यवाही करने का विषेश निर्देश दिया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अन्तर्राज्यीय सीमा पर अपराधों को रोकने को प्राथमिकता बतलाते हुये इस पर अंकुष लगाने के लिये कार्यवाही करने का निर्देश दिया। एसपी से स्थानीय बस संचालकों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में चल रहे आटो के चालकों के दस्तावेज आदि की जांच करते हुये इनके उपर अंकुश लगाये जाने की मांग किया साथ ही गौरेला के गांधी चौक और पेंड्रा के दुर्गा चौक में रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग करते हुये शहर में दिन में भारी वाहनों और कोयला ट्रकों पर रोक लगाये जाने की मांग की

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close