पोरबंदर एक्सप्रेस मे अतिरिक्त कोच

Shri Mi
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 68745/68746 गेवरा-रायपुर-गेवरा मेमू लोकल का ठहराव बिलासपुर मंडल के कापन और कोटमीसोनार स्टेशनों में09 नवम्बर 2016 से प्रायोगिक तौर पर 06 महीने के लिए दिया गया था।यात्रियों की मांग के मद््देनजर ठहराव का विस्तार 06 महीने के लिए किया जा रहा है।अब यह गाडी उक्त दोनों स्टेशनों में 09 नवम्बर 2017 तक ठहरेगी।साथ ही रेल्वे ने गाड़ियों मे ज्यादा भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए निम्न एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था कर रही है।जिनमे 12905/12906 पोरबंदर-हावडा-पोरबंदर एक्सप्रेस    01 स्लीपर    पोरबंदर से – 10 एवं 11 मई 2017 को और हावडा से –  12 एवं 13 मई 2017 को।साथ ही 22909/22910 वलसाद-पुरी-वलसाद एक्सप्रेस    01 स्लीपर    वलसाद से – 11 मई 2017 को और पुरी से – 14 मई 2017 को रहेगी।

                                 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत टेंगनमाडा-खोंगसरा स्टेशनों के मध्य किमी. 781/4-5 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-29 शुक्रवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक डबल लाइन ट्रेक बिछाने हेतु (दोहरीकरण कार्य) सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close