प्रदेश के बाहर से शिक्षक क्यों….?

Chief Editor
3 Min Read

bhupesh1

रायपुर/। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि मंत्रिमंडल ने आउट सोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में व्याख्याता, डॉक्टरों  और नर्सों की कमी है। सरकार की आंखें खुली लेकिन सही दिशा में नहीं है। शिक्षक की कमी बस्तर और सरगुजा में बताई जा रही है। 12 साल से रमन सिंह की सरकार है। रमन सिंह की सरकार की अकर्मण्यता इसी से परिलक्षित होती है कि 12 वर्षों में योग्य शिक्षक तैयार नहीं कर पाये।

कांग्रेस भमन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में योग्य शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में बी.एड., बी.ई. तक पढ़े मिलेंगे। सरकार खुद नहीं चाहती बस्तर में सरगुजा में शिक्षा का स्तर सुधरे। सरकार पहले से तय कर चुकी है कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से शिक्षकों  की भर्ती की जाएगी। आउट सोर्सिंग की प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया में लेनदेन की बू आ रही है। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में योग्य शिक्षकों की कमी है कहना सीधे-सीधे प्रदेश के युवाओं की योग्यता पर प्रश्नचिन्ह लगाकर बदनाम करना है। आउट सोर्सिंग का भाजपा सरकार का फैसला युवा विरोधी तथा छत्तीसगढ़ विरोधी फैसला है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है तथा प्रदेश के लिए अपमानजनक एवं दुर्भाग्यजनक है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेष बघेल ने अपील की है कि छत्तीसगढ़ के सभी लोग दलगत सीमाओं से परे जाकर राज्य हित में तथा युवा हित में इस निर्णय का विरोध करे। भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सदस्यों, भाजपा के विधायकों तथा भाजपा के पदाधिकारियों से भी अपील की है कि रमन सिंह मंत्रीमंडल द्वारा प्रदेश के बाहर से शिक्षकों को भर्ती करने का फैसले को वापस करवायें। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेष बघेल ने चेतावनी दी है कि यदि रमन सिंह मंत्रिमंडल द्वारा प्रदेश के युवाओं के अहित में लिया गया आउट सोर्सिंग का यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो युवाओं को साथ लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल  ने सवाल किया है कि प्रदेश में किसी भी विभाग में भर्ती होती है तो प्रदेश के जितने रेस्ट हाउस हैं उसमें भाजपा के मंत्री-विधायकों तथा पदाधिकारियों के रिश्तेदार बाहर से आकर क्यों भरे पड़े रहते हैं? प्रदेश की युवा पीढ़ी के भविष्य के साथ भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा खिलवाड़ बर्दाश्त के बाहर है।

 

close