प्रधान पाठक पद के 4690 पद पर जल्द होगी पदोन्नत्ति,प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के सभी जिलों में है पद खाली

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संभाग बिलासपुर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की उपस्थिति में व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रदेश प्रचार सचिव विकास तिवारी, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, रायगढ़ जिला अध्यक्ष नेतराम साहू, सक्ती जिलाध्यक्ष बी एस बनाफर के नेतृत्व में संयुक्त संचालक आर एस चौहान को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र पदोन्नत्ति की मांग की है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रतिनिधि मंडल ने सहायक संचालक सुधीर सराफ, सहायक संचालक एच सी दिलावर, सहायक संचालक प्रशांत राय जी, सहायक संचालक विनोद शुक्ला, जितेंद्र बावरे से भी चर्चा करके मांगो का ज्ञापन दिया।

सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ई व टी संवर्ग तथा शिक्षक ई व ई एल बी संवर्ग तथा शिक्षक टी व टी एलबी संवर्ग का नियोक्ता संभागीय संयुक्त संचालक को बनाया गया है,, उपरोक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही संयुक्त संचालक द्वारा ही किया जाना है।अतः प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ई व टी संवर्ग तथा शिक्षक ई व ई एल बी संवर्ग तथा शिक्षक टी व टी एलबी संवर्ग के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई है – जिस पर संयुक्त संचालक आर एस चौहान ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए शीघ्र ही प्रक्रिया प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।

साथ ही प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बिलासपुर संभाग के 4690 रिक्त पदों पर पदोन्नति हेतु बिलासपुर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई है । जिस पर संयुक्त संचालक ने निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया

जनवरी 2020 में संविलियन होने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु LPC जारी करने, एम्प्लॉई आईडी जनरेट करने, प्रान शिप्टिंग करने हेतु निर्देश जारी करने का मांग किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close