प्रभारी सीईओ ने कहा…जल्द लौटाएं बैंंक के कागज…वकील को किया स्टैंंडिंग कमेटी से बाहर

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— जिला सहकारी बैंक प्रभारी सीईओ विकास गुरूदिवान ने बैंक को लीगल एडवाइजर जितेन्द्र श्रीवास्तव को पत्र के माध्यम से बैंक पैनल लायर से हटाए जाने की जानकारी दी है। प्रभारी सीईओ ने जितेन्द्र श्रीवास्तव को जानकारी देने के साथ पूर्व में दिए गए सभी प्रकरणों की सूची और अनापत्ति प्रमाण पत्र वापस करने को कहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              जिला सहकारी बैंक प्रभारी सीईओ विकास गुरूदीवान ने पत्र जारी कर बैंक पैनल लायर जितन्द्र श्रीवास्तव को सेवा समाप्त होने की जानकारी दी है। सीईओ ने पत्र में बताया है कि संचालक मंडल बैठक में निर्णय के बाद जितेन्द्र श्रीवास्तव को 29 जनवरी 2018 को पैनल लायर से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

                   पत्र में प्रभारी सीईओ ने लिखा है कि जानकारी के अनुसार जितेन्द्र श्रीवास्तव स्टैंडिंग काउंसिल  के सदस्य नहीं होने के बाद भी बैंक की तरफ से न्यायालयों मे पैरवी कर रहे हैं। जबकि ऐसा करना ना तो नियम अनुकूल है और नैतिक रूप से उचित ही है। गुरदीवान ने जितेन्द्र श्रीवास्तव को निर्देश दिया है कि समस्त प्रकरण सूचियों और अनापत्ति प्रमाण समेत बैंक से जुड़े समस्त दस्तावेजों को  जल्द से जल्द सुपुर्द करें।

close