प्रभारी DGP के खिलाफ जोगी कांग्रेस ने हाईकोर्ट में लगाई जनहित याचिका,एक सप्ताह में हलफनामा पेश करने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता,भाजपा के नेता प्रतिपक्ष,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे,रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि मरवाही के पूर्व विधायक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह की ओर से आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में राज्य शासन द्वारा प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति के विरूद्ध एक जनहित याचिका दायर की गयी थी एवं याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट की प्रकाश सिंह के मामले में दिये गये दिशा निर्देश के विपरीत होने के कारण प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति असंवैधानिक व विधि विरूद्ध है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस तरह की कार्यवाही के अग्रेषण में विशेष जांच दल (टीम एसआईटी) का गठन किया जाना भी विधि विरूद्ध है। पूरे प्रदेश में एक तबादला उद्योग के रूप में नीति विरूद्ध तरीके से तबादला किये जाने पर याचिका प्रस्तुत की गयी थी।

जिस पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश की खण्डपीठ में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ में राज्य शासन को एक सप्ताह में हलफनामा प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close