प्रसून जोशी ने लिखा सर्जिकल स्ट्राइक एंथम, कैलाश खेर देंगे अपनी आवाज

Shri Mi

नई दिल्ली-गायक व संगीतकार कैलाश खेर और गीतकार प्रसून जोशी (parsoon joshi)  ने 2016 में भारत के सीमा-पार सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) पर एक गाने के लिए हाथ मिलाया है. कैलाश ने कहा, ‘मैंने गीत ‘मेरा देश मेरी जान है’ कंपोज और गाया है. यह प्रसून जोशी द्वारा लिखित एक सर्जिकल स्ट्राइक एंथम है. भारतीय सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरे वर्ष का जश्न मना रही है. इस गीत में हमारे जवानों की भावनाओं का जश्न मनाया गया है.’गीत कुछ इस प्रकार है, ‘मेरा देश मेरी जान है, मेरा गर्व है अभिमान है, और यह अभिमान है जिंदा क्योंकि सीमा पार जवान है. जल हो जमीन या आसमान, कभी झुके नहीं भारत की शान..मेरे देश के जवान तुझे शत शत प्रणाम.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैलाश खेर (kailash kher) यहां अपने बैंड के साथ गाने की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि यह 30 सितंबर को होगा. हम दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रस्तुति देंगे. गीत को लॉन्च किया जाएगा. एंथम के अलावा, हम कैलाश के अन्य हिट गाने की भी प्रस्तुति देंगे.

यह एंथम रेडियो स्टेशन पर भी बजाया जाएगा और यह ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा. भारत सरकार के लिए कैलाश का यह पहला एंथम नहीं है. इससे पहले वह स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति और भारत के वीर जैसी परियोजनाओं पर कार्य कर चुके हैं. ‘अल्ला के बंदे’, ‘टूटा, टूटा एक परिंदा’ के गायक ने कहा कि भारत के वीर के बाद, यह हमारे सभी भारतीय जवानों के लिए हमारा नमन है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close