प्री-मानसून की फुहारों से चातक प्रफुल्लित

Chief Editor
1 Min Read
4083b6a1-ac95-4ba3-b282-a6ec92cd6ca7बिलासपुर । दिन भर की तेज धूप और तपिश के बाद शाम के समय बदले मौसम ने माहौल खुशनुमा कर दिया।शाम करीब 4 बजे अचानक आए अँधड़ ने पहले तो सड़कों को धूल से भर दिया । फिर कुछ देर ठंडी फुहारे बरस पड़ीं। जिससे गरम हवा के थपेड़ों की जगह शुकून देने वाली हवा चली । जिससे मौसम खुशगवार हो गया।
मौसम के जानकारों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश के आसार हैं। केरल में मानसून जल्दी ही ब्रेक हो रहा है। लेकिन अभी प्री-मानसून की फुहारें पड़ रही हैं। हालांकि अभी आने वाले कुछ और दिनों तक सूरज की तपिश का सामना करना पड़ेगा  और इस तरह होने वाली बारिश से आबोहवा में उमस बढड़ सकती है। लेकिन चौबीस घंटों में कुछ घंटे तो राहत मिलने के संकेत हैं।
साम के समय हुई हल्की बारिश की बूंदें पंखों पर पड़ने से चातक (Pied Cuckoo) भी प्रफुल्ललित हुआ। वरिष्ठ पत्रकार प्राण चढ़्डा ने कोपरा जलाशय के आस-पास से प्रफुल्लित चातक की तस्वीर भेजी है।
Share This Article
close