प्रेमनगर – कोटेया में वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह, बच्चों को दिए परीक्षा में उपयोगी मंत्र

Shri Mi
3 Min Read

सुरजपुर(प्रेमनगर)।बच्चों में सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत शासकीय बालक/कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विदाई समारोह एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। ब्लॉक मुख्यालय के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिरकत किये बी0ई0ओ0 परस राम साहू के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं को परिक्षोपयोगी सफलता मंत्र दिये,जिससे आने वाले परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके। शा0 बा0 उ0 मा0 विद्यालय प्रेमनगर के प्राचार्य रामजी लहरे एवं विपिन पाण्डेय ने भी सभी बच्चों को उनके भविष्य हेतु अमूल्य जानकारी एवं शुभकामनाएं दिए।

एक लाख शिक्षा कर्मियों की संवेदनाएं पुलवामा शहीद परिवारों के साथ…. फेडरेशन के आह्वान पर 146 ब्लॉकों में एक साथ दी गई श्रद्धांजलि

ब्लॉक विकासखण्ड के उ0 मा0 विद्यालय कोटेया के प्राचार्य लिनु मिंज,कृष्ण कुमार ध्रुव एवं अमरजीत सोलंकी ने अपने स्कूल के छात्र/ छात्राओं को उनके लिए अमृतरूपी सफलता मंत्र देकर उनको जीवन में आगे बढ़ने की शुभ आशीर्वाद दिए।

इस कार्यक्रम में छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा अपने कला को बिखेरने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सभी शिक्षकों के द्वारा छात्रों में कलाओं के विकास करने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा, इस कार्यक्रम में सभी छात्र/ छात्राओं का उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया।

इस द्वय कार्यक्रम में एक तरफ सभी छात्र छात्राएं खुश हुए तो दूसरी तरफ विदाई के पल में सभी भावुक नजर आए, कई छात्र छात्राएं इस पल में अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया के रूपचंद्र सिरदार, मालिक राम भारद्वाज, सिजुवेंद्र साव, गोपाल प्रसाद मैत्री, तुलसिंह कुमार, प्रकाश सिरदार, कुंती सिंह एवं रजनी बर्मन उपस्थित थे।

वही शा0 कन्या उ0 मा0 वि0 प्रेमनगर में मुख्य अतिथि आई0 अंसारी, एन0 आर0 सिंह, एस एस दीक्षित, सुरेश कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार ध्रुव एवं गोपाल प्रसाद मैत्री थे।अन्य शिक्षक आर0 बी0 सिंह कुमार सिंह मार्तंड, राहुल कौशिक, पैकरा सर, सत्येंद्र गुप्ता, लक्ष्मी साहू, सत्येंद्र राठौर एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। इसी कड़ी में शा0 बालक उ0 मा0 वि0 प्रेमनगर के शिक्षक सुकुल सिंह राठिया, ललित रात्रे, विराज खलखो, विनय खलखो,श्री एक्का,श्री पूरन, ज्योति साव एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close