प्लास्टिक झण्डे पर रहेगी पाबंदी

Shri Mi

indian_flagबिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्लास्टिक तिरंगा झण्डे के उपयोग पर पाबंदी रहेगी। कागज या कपड़े से बने झण्डे के उपयोग किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि बच्चों को दिये जाने वाले कागज के झण्डों को कार्यक्रम समाप्ति पश्चात इधर-उधर नहीं रखें बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक अपने-अपने घरों में ले जाने हेतु प्रेरित किया जाये।

स्वतंत्रता दौड़ होगी 14 अगस्त को
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है। यह दौड़ प्रातः 7.30. बजे नेहरू चैक बिलासपुर से प्रारंभ होकर लालबहादुर शास्त्री स्थित देवकीनंदन दीक्षित सभागृह में समाप्त होगी। इस कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी, शहर के नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। दौड़ में महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को जिला पंचायत द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close