फर्जी डिग्री मामले में CVRU के पूर्व रजिस्ट्रार – कांग्रेस नेता शैलेश पाण्डेय सहित 4 के खिलाफ FIR दर्ज

Chief Editor
3 Min Read
बिलासपुर । करगीरोड कोटा स्थित डॉ.सी.वी.रामन विश्वविद्यालय  ( सीवीआरयू ) के पूर्व कुलसचिव और कांग्रेस नेता शैलेश पाण्डेय के खिलाफ फर्जी तरीके से डिग्री बांटने के मामले में कोटा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत युनिवर्सिटी के चांसलर संतोष चौबे, मौजूदा कुलसचिव गौरव शुक्ला और असिस्टेंट रजिस्ट्रार नीरज कश्यप भी आरोपी बनाए गए हैं। यह कार्रवाई कोटा चण्डीपारा निवासी  प्रेमेन्द्र मानिकपुरी की शिकायत पर  के आधार पर की गई है। इस तरह के मामले में दोषी पाए जाने पर 7 साल की सजा का प्रावधान बताया गया है।
मामले के संबंध में पुलिस से  जानकारी मिली है कि सीवीआरयू के तहत AISECT  के जरिए कई पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे थे। जिसमें सर्टिफिकेट की जगह डिग्री कोर्स संचालित किए जा रहे थे। इसकी शिकायत पर जाँच की गई तो पाया गया कि सीवीआरयू की ओर से विश्व विद्यालय अनुदान आयोग और दूरस्थ शिक्षा ब्यूरों के नियमों का उलंघन किया जा रहा है। यह बात भी सामने आई है कि सीवीआरयू की ओऱ से छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में AISECT  के कई सेंटर खोले गए हैं। जिसके जरिए सर्टिफिकेट की जगह डिग्री कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही जिस कोर्स के लिए एक साल का समय दिया जाना चाहिए उसके लिए पन्द्रह दिन में ही डिग्री दी जा रही है।साथ ही इसके लिए काफी फीस वसूल की जा रही है।  शिकायतकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त कर इसका ब्यौरा दिया कि यूजीसी रेगुलेशन 2003 के प्रावधान के मुताबिक किसी  भी निजी विश्वविद्यालय को अपने राज्य की परिसीमा के बाहर स्टडी सेंटर चलाने की अनुमति नहीं दी गई है।  इस तरह के तथ्यों को देखते हुए कोटा पुलिस ने माना है कि निजी विश्वविद्यालय डॉ. सी वी रामन विश्वविद्यालय को कुलाधिपति – संतोष चौबे, तात्कालीन  कुलसचिव शैलेश पाण्डेय, वर्तमान कुलसचिव गौरव शुक्ला और उप कुलसचिव नीरज कश्यप ने भ्रष्ट और अवैध साधनों से भारी मात्रा में धन अर्जित किया है। जिसके  मद्देनजर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियाम 1988 की धारा 13 (1),(D) और 13  ( 2 ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
प्रेमेन्द्र मानिकपुरी ने पहले भी इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की थी। जिसमें मामले से संबंधित दस्तावेज भी पेश किए गए थे।
close