फेडरेशन ने कहा-30 सितंबर का महासम्मेलन वर्ग -3 के साथ मजाक,बहिष्कार की अपील

Shri Mi
2 Min Read

शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चारायपुर ।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अन्य संगठनों कें द्वारा 30 तारीख कॊ आयोजित महासम्मेलन कॊ वर्ग 3कीं अस्मिता कें विरुद्ध कार्यक्रम बताते हुये कहा कीं य़ह महासम्मेलन वर्ग 3कें साथ सबसे बड़ा मजाक हैं ।फेडरेशन कें प्रांत संयोजक इदरीश ख़ान , शिव सारथी , मनीष मिश्रा , जाकेस साहु , अजय गुप्ता , रंजीत बेनर्जी बसंत कौशिक ने बताया कीं जहा एक ओर विसंगति पूर्ण संविलियन कें विरुद्ध सरकार से वर्ग 3कें शिक्षक आंदोलित हैं.वहीँ खुद कॊ बड़ा साबित करनें कें गरज से कुछ संघ संघर्ष कीं जगह चापलूसी पर उतारू हैं.

प्रदेश कें एक लाख नौ हज़ार सहायक शिक्षक वेतन विसंगति , वर्ष बंधन समाप्ति , क्रमोन्नति , अनुकम्पा नियुक्ति कीं जायज मांग कॊ लेकर संघर्षरत हैं वहीँ मुठ्ठीभर लोग अधूरे संविलियन कीं खुशी मनानें महासम्मेलन कर संघर्षरत लोगों कॊ चिढ़ा रहें हैं शिक्षाकर्मियों कें इतिहास रहा हैं.

जब भी कुछ मिला संघर्ष से मिला हैं और हम आज लाखों लोग हक कें लिय़े सड़क कीं लड़ाई लड़ रहें हैं और हम अपना अधिकार प्राप्त करतें तक लड़ते रहेंगे । प्रदेश कें शिक्षक संवर्ग कें सभी साथीयों से निवेदन करेंगे कीं फेडरेशन कीं लड़ाई मे शामिल होकर अपना आवाज बुलंद करें ।

फेडरेशन कें संयोजक सी डी भट्ट , हूलेस चंद्राकर , अश्वनी कुर्रे , संकीर्तन नंद ,  भारती साहु , सुख नन्दन यादव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश कें समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग कॊ महासम्मेलन क़ा बहिष्कार कीं अपील कीं हैं और कहा हैं कीं यें महासम्मेलन हमारे हितों कॊ रौंद कर कीं जा रहीं हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close