फैसला : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में मेयर और अध्यक्षों के चुनाव पार्षद करेंगे, EVM नहीं बैलेट पेपर से होगा चुनाव

Shri Mi
1 Min Read

नगर निगम चुनाव ,परिसीमन, प्रक्रिया, जारी, सत्ता पक्ष ,मनमानी, रोकने, बीजेपी,कमेटी,रायपुर,छत्तीसगढ़रायपुर।मध्यप्रदेश की तरह अब छत्तीसगढ़ में भी स्थानीय निकाय चुनाव में नगरपालिकाओं, निगमों के प्रमुखों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा। साथ ही ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। मंगलवार को मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक के बाद मंत्रियों ने यह ऐलान किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बैठक में शामिल केबिनेट मंत्री शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर और रविन्द्र चौबे ने इस बात की जानकारी दी। मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि मसौदा तैयार है, कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव रखा जाएगा।

बता दें कि बीजेपी इस फैसले का विरोध कर रही है. बीजेपी ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close