फोन टैपिंग मामला:कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी बोले – जनता को गुमराह कर रहे डॉ रमन सिंह

Shri Mi
4 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा 19 फरवरी  को विधानसभा में मीडिया के समक्ष दिए गए बयान को भ्रम फैलाने वाला कथा जनता को गुमराह करने वाला बताया है। विकास तिवारी ने कहा कि मोबाइल टेपिंग की प्रक्रिया के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यह कहा था कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अनुमति दिए जाने के पश्चात ही मोबाइल टाइपिंग संभव है तथा पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड जो चार साल मुख्य सचिव के पद में रहे स्वयं के फोन टेप करने की अनुमति दे सकते थे।cgwall.com के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बयान को हास्य पर बताते हुए कहा कि दुर्भाग्य जनक है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को स्वयं वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं है फोन टेपिंग की अनुमति देने का अधिकार राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति को है ना की मुख्य सचिव की है इसके अतिरिक्त कुछ मोबाइल टाइपिंग हेतु आदेश सीधे रमन सिंह के प्रिय अधिकारी मुकेश गुप्ता धड़ल्ले से जारी करते थे।

यह भी पढे-संजीव शुक्ला Youth कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता,युवा कांग्रेस की नेशनल व स्टेट मीडिया टीम जारी…देखिये पूरी सूची

आईजी रेंक के अधिकारी को अति आवश्यक समय में सात दिनों के लिये फोन टेपिंग के लिये मोबाइल कंपनी को आदेशित करने का अधिकार है सात दिन में अगर अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह का अनुमोदन नही मिलने से फोन टेपिंग बंद कर देना चाहिये जबकि मुकेश गुप्ता ने महीनों तक बिना किसी भी अनुमति के फोन टेपिंग किया था।

यह भी पढे-यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी,सहारनपुर के देवबंद से जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी अरेस्ट,10 संदिग्ध हिरासत में

उनके कुछ उदाहरण प्रवक्ता विकास तिवारी ने बयान के साथ संलग्न किया है जिसमें की आदेशों की अनुमति कभी भी किसी समिति द्वारा नहीं दी गई थी प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि राज्य का प्रत्येक व्यक्ति डॉक्टर रमन सिंह के राज में अवैध फोन टेपिंग का शिकार था इसका उदाहरण उनके खुद के दमाद भी अवैध टिपिंग के ही शिकार बने और आज इन्हीं कारनामों के कारण वह फरार चल रहे हैं।

यह भी पढे-सिमगा में खंड स्तरीय चिंतन शिविर:अनुशासन-नई ऊर्जा स्काउट गाइड आंदोलन की प्रमुख उपलब्धि

विकास तिवारी ने कहा कि डॉ रमन सिंह के इस बयान से साबित होता है कि पिछले 15 सालों से वह सरकार नहीं चला रहे थे उन्हें शासकीय कार्यों को प्रतिपादित करने एवं उनसे संबंधित नियमों की जानकारी या कानूनों की जानकारी बिल्कुल भी नही थी इसे यह भी साबित होता है कि जो आरोप कांग्रेस पार्टी लगाती थी कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ऊपर एक आईआरएस अधिकारी अमन सिंह सुपर सीएम बने बैठे थे और सरकार पर पूर्ण नियंत्रण कर के रखे थे सारे निर्णय खुद ही लिया करते थे। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को इसी कारण से अपने ही सरकार के द्वारा लिये गये निर्णयों की जानकारी नही हुवा करती थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close