बच्चा चोरी की शक पर वृद्ध दंपत्ति से पूछताछ….. संदिग्ध हरकतों के कारण लोगों को हुआ शक

Chief Editor
2 Min Read
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा ) । बच्चा चोरी कर ले जा रहे बनारस के दो लोगों को नगर में घेरा गया और पुलिस को बुला कर पुलिस के हवाले किया गया । जिनसे पूछताछ की जा रही है।  बताया जाता है कि एक वृद्ध और महिला शहर में सुबह  भिक्षा मांगते हुए घूम रहे थे  । सुबह  कोई बच्चा उनके पास नहीं देखा गया था  । अभी लगभग शाम साढ़े तीन बजे शरण नगर तरफ इन दोनों के पास लगभग डेढ़ वर्ष का बच्चा साथ में दिखा  ।  ।  लोगों ने जब पूछताछ की तो पहले उन्होंने अपने आपको मुंगेली इसके बाद बिलासपुर का होना बताया  । जिससे संदेह लोगों के बढ़ता गया और बच्चा चोर होने की अफवाह को देखते हुए शंकर नगर पार्षद टेकचंद कारड़ा के घर के पास भीड़ इकट्ठे होने लग गई   ।   जहां पार्षद टेकचंद कारड़ा ने इसकी सूचना पुलिस को दी  ए एस आई श्री पटेल मौके पर पहुंचे और दोनों से पूछताछ की संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने और बच्चे की सही जानकारी नहीं देने पर दोनों को थाने ले जाया गया   । महिला और पुरुष दोनों अपने आपको बनारस का बता रहे हैं और उनके पास एक मोबाइल भी है  । जिसमें उन्होंने भीड़ को देखकर मोबाइल से बैटरी अलग कर दी थी ।जिसके चलते शक लोगों का और गहरा गया  फिलहाल पुलिस   112 वाहन में दोनों को थाने ले गई है।
close