बजट- CBI के लिए 777 करोड़ का प्रावधान, इन मामलो की कर रही है जांच

Shri Mi
1 Min Read

Trafficking People, Cbi, Us, Kenya,,Cbi, Rakesh Ashthana, Alok Verma, Corruption,नईदिल्ली।वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट में देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के लिए 777.27 करोड़ रुपये आवंटित किए। पिछले साल की तुलना में इसमें मामूली कटौती की गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, पोंजी घोटाला, अवैध खनन घोटाला, मणिपुर में फर्जी मुठभेड़ के मामले समेत देश और विदेश में कई संवेदनशील मामलों की छानबीन कर रही है। इसके लिए एजेंसी को श्रम बल और संसाधन लगाने पड़ते हैं। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक 

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा, सीबीआई, भगोड़े कारोबारियों जैसे, विजय माल्या, नीरव मोदी, जतिन महेता, मेहुल चौकसी और नितिन संदेसरा की संलिप्तता वाले मामलों की भी जांच कर रही है। बजट दस्तावेज के मुताबिक, एजेंसी के कोष में 1.66 करोड़ रुपये की कटौती की गई है।

पिछले साल सीबीआई को 778.93 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन एजेंसी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 777.27 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पिछले बजट में सीबीआई को 698.38 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन इसमें बाद में, बढ़ोतरी करके 778.93 करोड़ रुपये कर दिया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close