बढ़ रहा कोरोना का कहर :गुरुवार दोपहर मुंगेली में मिले 9 नए पॉजिटिव

Shri Mi
1 Min Read

(अतुल श्रीवास्तव)मुंगेली।आज दोपहर जो कोरोना के नये मरीज मिले हैं, उनमें मुंगेली से 9 नये केस सामने आये हैं, वहीं बिलासपुर से 2 और कांकेर से एक रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। प्रदेश में इन नये केस के साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 298 पहुंच गयी है।देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. अब तक कुल 4,531 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले 86,110 हैं, वहीं 67,691 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ में 12 नये मरीज मिले हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनमें से अकेले मुंगेली जिले में 9 नये मरीज हैं। इससे पहले कल कोरोना मरीजों की संख्या बेहद कम थी, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए बेहद सुकून की बात रही। बुधवार को जहां सिर्फ 8 नये मरीज आये थे, वहीं चार मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट गये थे। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में दो बलौदाबाजार और 2 बालोद के थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close