बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ , शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त करने शालेय शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर-राजधानी में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ते जा रहा है, जिसके कारण प्रशासन ने घर घर जाकर कोरोना लक्षणों की जांच सर्वे,क्वारन्टीन,होम आइसोलेशन ड्यूटी आदि कोरोना महामारी सबंधित कार्यो के लिए जिले के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है,जिसके कारण विद्यालयों में प्रवेश कार्य, निशुल्क गणवेश-सायकल-पुस्तक वितरण,छात्रवृत्ति और मध्यान्ह भोजनराशन वितरण आदि कार्य बाधित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में आज प्रतिनिधमंडल ने रायपुर कलेक्टर से मुलाकात शिक्षकों को ग़ैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की है।प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि शिक्षकों की कर्मस्थली स्कूल है और जब शिक्षा विभाग ने नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने की सूचना देते हुए प्रवेश,छात्रवृत्ति,निःशुल्क गणवेश-सायकल-पुस्तक,मध्यान्ह भोजन राशन वितरण आदि कार्य सम्पन्न करने का आदेश दिया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही दूसरी ओर शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य मे भी लगाई गई है,तथा राजधानी में लगातार कोरोना के केस गली मोहल्ले में बढ़ने के बावजूद शिक्षकों को घर घर कोरोना लक्षण सर्वे, गली मोहल्ले में पढ़ाने, जैसे कार्य कराए जा रहे हैं,जिसे मुक्त करने की मांग कलेक्टर से की गई है।आज इस प्रतिनिधमंडल में महासचिव धर्मेश शर्मा,जिलाध्यक्ष भानु डहरिया,अब्दुल आसिफ खान,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल आदि संगठन के पदाधिकारी सम्मलित थे।

close