बर्खास्तगी:बेमुद्दत हड़ताल में शामिल स्वास्थ्य विभाग के 222 कर्मचारियों की नौकरी गई,सीएमओ ने जारी किया आदेश,देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के आह्वान पर वेतन विसंगति सहित अन्य प्रमुख मांगों के समर्थन में 1 अगस्त से स्वास्थ्य संयोजक संवर्ग के कर्मचारी हड़ताल पर है ।जिससे स्वास्थ्य विभाग का काम प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए दुर्ग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक आदेश जारी कर 222 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है ।जिनमें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक शामिल है ।आदेश में कहा गया है कि यह कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर 1 अगस्त से हड़ताल पर हैं ।उन्हें वापस काम पर लौटने के लिए 18 अगस्त और 21 अगस्त को आदेश दिया गया था कि यदि वह काम पर वापस नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी । लेकिन यह कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके कारण दुर्ग जिले में डेंगू मलेरिया जैसे महामारी आदि मरीजों के इलाज में विपरीत प्रभाव पड़ा है। दुर्ग जिले में 30 अगस्त की स्थिति में 31 डेंगू प्रभावित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है । इसे देखते हुए 222 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है ।बर्खास्त कर्मचारियों की सूची देखी जा सकती है। DURG_ORDER 222 कर्मचारियो की सूची देखने के यहाँ क्लिक करे_31082018

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close