बस्तर-सरगुजा में होगी भर्ती

Chief Editor
2 Min Read

cm photocc(2)मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हाईस्कूलों और हायर सेकेण्डरी स्कूलों सहित सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आउट सोर्सिंग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि इन दोनों राजस्व संभागों के हाईस्कूलों तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और वाणिज्य विषय के व्याख्याता और शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों में डॉक्टरों, विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्टाफ नर्सों और लेब टेक्नीशियनों की भी कमी है। राज्य शासन द्वारा इन सभी पदों की पूर्ति के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन वांछित संख्या में पदों की पूर्ति नहीं हो पायी। चूंकि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों आम जनता के लिए अत्यावश्यक सेवाएं हैं इसलिए इन सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए संबंधित पदों की पूर्ति आउट-सोर्सिंग से करने का प्रस्ताव बैठक में अनुमोदित किया गया। मंत्रि-परिषद की बैठक में बिलासपुर जिले के नसबंदी प्रकरण की विशेष जांच के लिए राज्य शासन द्वारा श्रीमती अनिता झा, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग के कार्यकाल में तीन महीने की वृद्धि का कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। आयोग द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की अवधि 12 मई को समाप्त हो रही थी, जिसे तीन महीने बढ़ाने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसका कार्योत्तर अनुमोदन आज की बैठक में किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close