बाघ के हमले में चरवाहे की मौत, बांधवगढ़ नेशनल पार्क से लगे गांव की घटना

Shri Mi
1 Min Read

उमरिया।उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर नेशनल पार्क से लगे अकमनिहा गांव के जंगल में एक बाघ के हमले में रविवार को 35 वर्षीय एक चरवाहा और उसकी गाय की मौत हो गई।नौरोजाबाद पुलिस थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि थाना नौरोजाबाद क्षेत्र के ग्राम अकमनिहा से सटे जंगल में मवेशी चराने गए नरबद सिंह की गाय पर बाघ ने हमला कर दिया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि नरबद ने बाघ से अपनी गाय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उस पर भी बाघ ने हमला कर दिया, जिससे नरबद और उसकी गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

उईके ने बताया कि नौरोजाबाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा कर व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close