बिना केप कवर के पानी में भीग रहा था धान,समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज,यहाँ फड़ प्रभारी को नौकरी से बाहर करने संचालक मंडल को आदेश

Shri Mi
2 Min Read

बलौदाबाजार।बे-मौसम बारिश से धान फड़ को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। मामला कसडोल तहसील के धान खरीदी केंद्र कोसमसरा का है। फड़ प्रभारी फीरेन्द्र साहू को नौकरी से बाहर करने के लिए सहकारी समिति के संचालक मंडल को आदेशित किया गया है, वहीं समिति प्रबन्धक  राजेन्द्र कुमार साहू के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संयुक्त पंजीयक सहकारिता को अनुशंसा की गई है। लापरवाह दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी कार्य से हटा दिया गया है। कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के आज औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ी और उनकी अनुशंसा के आलोक में उप पंजीयक सहकारिता ने यह कार्रवाई की है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार कोसमसरा खरीदी केंद्र से आज फड़ प्रभारी और समिति प्रबन्धक नदारद पाये गए। उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का समुचित इंतजाम नहीं किया गया था।अधिकांश धान बगैर केप कवर के पानी में भीग रहा था। समय पूर्व सूचना के बावजूद उन्होंने धान की पर्याप्त सुरक्षा नहीं करके आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है

जबकि समिति को धान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लिहाजा प्रथम दृष्टया फड़ प्रभारी फिरेन्द्र साहू और समिति प्रबंधक राजेन्द्र कुमार साहू को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close