बिना तामझाम CM भूपेश बघेल का हवाई सफर…

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने छत्तीसगढ़िया पन के लिए जाने जाते हैं. उनका यही ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज आम जनता को उनकी ओर आकर्षित करता है. दिल्ली से मुख्यमंत्री इतवार को रायपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 2393 सुबह 8.15 बजे, सीट नं. 13E पर आकर बैठते हैं. बिल्कुल एक आम मुसाफिर की तरह, किसी को पता ही नहीं लगता है कि यात्रियों के बीच बैठे व्यक्ति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

फ्लाइट में कुछ ही देर में राजीव अग्रवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास आ कर उन्हें आगे की सीट पर आने का आग्रह करते हैं, वे विनम्रतापूर्वक अभिवादन स्वीकार कर लेते हैं. फिर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम आते हैं और मुस्कान के साथ सीट 13E पर बैठ जाते हैं.

मुख्यमंत्री के बगल में दो मुसाफिर आपस में बात कर रहे हैं, लगता है कोई सेलिब्रिटी है, दूसरा बता रहा है, सेलिब्रिटी (फिल्म अभिनेता या क्रिकेट स्टार) नहीं, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है. वे मुख्यमंत्री तो हैं, लेकिन झूठी शान और अनावश्यक दिखावे वाले सेलिब्रिटी नहीं, एक सहज-सरल इंसान और दिल्ली से रायपुर सफर कर रहे मुसाफिर है.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close