बिलासपुर जिला पंचायत चुनाव का फाइनल रिजल्ट….. पढ़िए… कौन सबसे अधिक वोट से जीता….? कहां थे सबसे अधिक उम्मीदवार….? किस क्षेत्र से किसे मिली जीत….?

Chief Editor
8 Min Read

बिलासपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे होने के बाद बिलासपुर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के चुनाव की अधिकृत घोषणा हो गई है । जिले के 22 क्षेत्रों से जिला पंचायत के सदस्य चुनकर आए हैं।   जिनमें मरवाही इलाके के क्षेत्र क्रमांक 21 से शुभम पेन्द्रो सबसे अधिक 19 हज़ार से अधिक वोट के अंतर से जीत कर आए हैं ।  इस चुनाव में बिलासपुर जिले के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार क्षेत्र क्रमांक 17 कोटा से इलाके से चुनाव मैदान में थे।  जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की अधिकृत घोषणा के साथ ही अब बिलासपुर जिले के सभी 22 क्षेत्रों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो नतीजे अधिकृत रूप से जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक बिल्हा इलाके के क्षेत्र क्रमांक 1 से स्मृति त्रिलोक श्रीवास निर्वाचित हुई हैं । इस क्षेत्र से 6 उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें स्मृति त्रिलोक श्रीवास को इस  चुनाव में 10615 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनुसुइया  जागेंद्र कश्यप को 8105 वोट मिले । इस तरह स्मृति त्रिलोक श्रीवास 2510 वोट के अँतर से  जीत हासिल की है।  क्षेत्र क्रमांक 2 में दो उम्दवारों के बीच सीधा मुक़ाबला था । यहाँ से निर्वाचित गोदावरीबाई कमल सेन 5776 वोट से चुनाव जीती हैं । उन्हें इस चुनाव में 15441 वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी अनिता राजेश सूर्यवंशी को 9665 वोट मिले।  क्षेत्र क्रमांक 3 से अंकित गौरहा  1689 वोट के अँतर से  चुनाव जीते हैं । उन्हें चुनाव में 8959 वोट  और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आलोक सिंह को 7270 वोट मिले । इस क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ।

क्षेत्र क्रमांक 4 से  6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे । जिनमें से गौरी तुलसी बघेल 2010 वोट के अंतर से निर्वाचित हुई हैं ।  गौरी तुलसी बघेल को 13407 वोट  और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी फुल बाई विनोद दिवाकर को 11397 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 5 में कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे । जिनमें से संदीप योगेश यादव 3014 वोट के अँतर से जीत कर आए हैं । उन्हें  इस चुनाव में 11331 वोट  और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार कौशिक को 8317 वोट मिले । इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 6 तखतपुर इलाके में कुल 4 उम्मीदवार मैदान में थे ।जिनमें से जितेंद्र पांडे 8180 वोट के अंतर से जीत कर आए हैं । जितेंद्र पांडे को चुनाव में 19352 और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता राजू सिंह क्षत्री को 11172 वोट मिले।  क्षेत्र क्रमांक 7 में 7 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे । जिनमें ममता धनंजय क्षत्री 6799 वोट के अँतर से चुनाव जीतकर आई हैं । ममता धनंजय क्षत्री को 16484 वोट  और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी नूरीता  प्रदीप कौशिक को 9685 वोट मिले ।  क्षेत्र क्रमांक 8 में 7 उम्मीदवार मैदान में थे । यहां मीनू सुमंत यादव 18222 वोट के अंतर से चुनाव जीते हैं।  मीनू सुमंत यादव को 12136  वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती भारती नीरज माली को 10314 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 9 में 5 उम्मीदवार थे । जिनमें घनश्याम कौशिक 13016 वोट के अँतर  से जीत कर आए।  घनश्याम कौशिक को 22251 वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश कौशिक को 9235 वोट मिले।

क्षेत्र क्रमांक 10 में भी 5 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे । जिनमें नूरी दिलेन्द्र कौशिक 207 वोट के अंतर से जीत कर आई हैं । नूरी दिलेंद्र कौशिक को 11674  वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी शांति राजेंद्र धीवर  को 11467 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 11 में 4 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था । जिनमें राहुल सोनवानी 3701 वोट से जीते । राहुल सोनवानी को 11948 वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार सूर्यवंशी को 8247 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 12 में चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था । यहां चांदनी भारद्वाज 382 वोट के अंतर से निर्वाचित हुई । चांदनी भारद्वाज को 9440 वोट  और कांति लखन टंडन को 9058 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 13 में 9 उम्मीदवार मैदान में थे । जहां राजेश्वर भार्गव 2740 वोट के अंतर से जीत कर आए हैं ।  राजेश्वर भार्गव को 10271 वोट  और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी द्वारिका प्रसाद टंडन को 7531 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 14 में  7 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था । यहां किरण संतोष यादव को 7465 वोट  के अंतर से जीत हासिल हुई । किरण संतोष यादव को 15310  वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता राजकुमार साहू को 7845 वोट मिले ।

क्षेत्र क्रमांक 15 में तीन उम्मीदवार मैदान में थे । जिनमें मनिता कुमारी भानु 15314 वोट के अंतर से निर्वाचित हुई।मनिता कुमारी भानु को 21660  वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुशीला सिदार को 6353 मिले।  क्षेत्र क्रमांक 16 में पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था । जिनमें आनंद सिंह मरावी 473 वोट के अंतर से जीतकर आए। आनंद सिंह मरावी को 9904 वोट  और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंजीनियर मनोज मरावी को 9431 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 17 कोटा इलाके में सबसे अधिक 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था । जिनमें अरुण सिंह चौहान 4082 वोट के अंतर से निर्वाचित हुए हैं । अरुण सिंह चौहान को इस चुनाव में 8511 वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी साधे लाल भारद्वाज को 4429 वोट मिले ।

क्षेत्र क्रमांक 18 में 5 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था । जिनमें हेम कुंवर अजीत श्याम 5836 वोट से निर्वाचित हुए । हेम कुंवर को 19833 और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी समीरा पैकरा को 13997 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 19 में 4 उम्मीदवार थे । जिनमें जानकी सर्राटी 7628 वोट के अंतर से निर्वाचित हुई । जानकी सर्राटी को 13598  वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मीबाई पेंद्रो को 5970 वोट मिले । क्षेत्र क्रमांक 20 में 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था । जिनमें संगीता बाई करसायल 5108 वोट के अंतर से निर्वाचित हुई है । संगीता बाई करसायल को 9865  वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोहर सिंह  आरमेर को 4757 वोट मिले ।

 क्षेत्र क्रमांक 21 में 5 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। जिनमें शुभम पेन्द्रो  बिलासपुर जिला पंचायत के चुनाव में सबसे अधिक 19437 वोट के अंतर से चुनाव जीत कर आए हैं ।शुभम पेन्द्रो को इस चुनाव में 25357  वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रताप सिंह भानु को 5920 वोट मिले । इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 22 में पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। जहां पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर 521 वोट के अंतर से निर्वाचित हुई हैं।  पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर को 8227  वोट और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रूमा देवी पोर्ते को 7706 मिले।

close