बिलासपुर जिले में मलेरिया की दस्तक, कोरोना काल में बढ़ रही चुनौती

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।एक और जहां कोरोना महामारी से समूचा देश व प्रदेश अभी उबर नहीं पाया है, दूसरी तरफ जिला मुख्यालय बिलासपुर के निकट अभी भी मलेरिया जैसी साधारण बीमारी का इलाज अब दुरूह होता नजर आ रहा है।जिला मुख्यालय से करीब 30-40 किलोमीटर दूर रतनपुर के निकट ग्राम पूडू के समीप मलेरिया की दस्तक हो चुकी है। कोटा ब्लॉक के दो मरीज अभी सिम्स में भर्ती हैं तो वहीं सप्ताह भर पहले ब्लॉक के ग्राम खसरिया ग्राम पंचायत रिगवार निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु गनियारी के अस्पताल में इलाज के दौरान होने की सूचना मिली हैं।अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गनियारी स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।हमारे संवाददाता द्वारा इस विषय पर जिला मलेरिया अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका एवं उन्के अधीनस्थ अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क करने से कॉल रिसीव नहीं किया गया। तत्पश्चात सीएमएचओ ऑफिस से संपर्क करने पर इस विषय पर जांच हेतु मलेरिया अधिकारियों के जाने की जानकारी दी गई।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

समाचार लिखे जाने तक विगत 2 दिनों से इस घटना के विषय में कोई जानकारी नहीं प्रदान की गई है।इस हेतु विस्तृत विवरण अभी तक अप्राप्त है।गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के इतने समीप मलेरिया जैसी साधारण बीमारी से अभी भी मृत्यु होना एवं इस क्षेत्र में मलेरिया संक्रमण, ऐसे समय में राज्य सरकार के तमाम प्रयासों एवं दावों का निष्फल साबित होना,इस दिशा में किए गए भारी भरकम बजट को नकारा साबित करता है।जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही इस अनदेखी से अनचाहे ही निरीह ग्रामीणों की अकाल मृत्यु होना संभावित ही है।

close