बिलासपुर डिविजन में भारी वर्षा की चेतावनी, अब तक पेण्ड्रारोड में सबसे अधिक बारिश

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर ।   भारत सरकार के मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा एवं बिलासपुर संभाग में आगामी 48 घण्टे में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
बिलासपुर जिले में 1 जून  से अब तक 321.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में एक जून से 17 जुलाई  तक तहसील बिलासपुर में 321.4 मि.मी., बिल्हा में 329.8 मि.मी., मस्तूरी में 286.0 मि.मी., तखतपुर में 308.2 मि.मी., कोटा में 270.2 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 376.2 मि.मी., पेण्ड्रा में 313.2 मि.मी. और मरवाही तहसील में 365.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close