बिलासपुर नगर निगम के वार्डों का रिज़र्वेशन…. 70 में से 33 वार्ड ST / SC / OBC के लिए रिज़र्व….12 वार्ड महिलाओँ के लिए और बाकी बचे इन वार्डों पर कोई भी लड़ सकता है चुनाव

Chief Editor
5 Min Read

नगर निगम चुनाव ,परिसीमन, प्रक्रिया, जारी, सत्ता पक्ष ,मनमानी, रोकने, बीजेपी,कमेटी,रायपुर,छत्तीसगढ़बिलासपुर । बिलासपुर नगर निगम के चुनाव के लिए वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है ।  कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में हुई इस प्रक्रिया के बाद शहर के वाडो का अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण किया गया है ।  इसके साथ ही सभी वर्गों के लिए महिलाओं के वार्ड भी रिजर्व किए गए हैं  । जिसके मुताबिक शहर के बिलासपुर नगर निगम के 70 में से 11 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिजर्व किए गए हैं ।  चार वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। जबकि अठारह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रिज़र्व हैं।  नगरनिगम के 12 वार्ड महिलाओँ के लिए रिज़र्व किए गए हैं  । अजा और अजजा वर्ग के आरक्षण आबादी के आधार पर हुए  । जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लॉटरी के आधार पर किया गया ।  महिलाओं के लिए रिजर्व सीट का आरक्षण भी लॉटरी के जरिए किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर नगर निगम में  वार्डो के आरक्षण के बाद अब जो तस्वीर उभर कर सामने आई है।  उसके मुताबिक अनुसूचित जाति के लिए वार्ड नंबर 1 बजरंग नगर, वार्ड नंबर 2 अब्दुल कलाम नगर, वार्ड नंबर 3 साईं नगर ,वार्ड नंबर 8 चित्रकांत नगर, वार्ड नंबर 25 क्रांति कुमार भारती नगर  ,वार्ड नंबर 53 कमला नेहरू नगर ,वार्ड नंबर 67 विद्यासागर नगर , अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड नंबर 7 कालिका नगर. वार्ड नंबर 21 गुरु घासीदास नगर और वार्ड नंबर 49 बी आर यादव नगर रिजर्व किए गए हैं  ।
इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड नंबर 12 बुढ़ा देव नगर ,वार्ड नंबर 40 बंसीलाल नगर ,वार्ड नंबर 59 शहीद मंगल पांडे नगर, अनुसूचित जनजाति महिला के लिए वार्ड नंबर 14 मिनीमाता नगर आरक्षित किए गए हैं ।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड नंबर 9 यातायात नगर ,वार्ड नंबर 11 संत कबीर दास नगर ,वार्ड नंबर 19 कस्तूरबा नगर, वार्ड नंबर 20 भक्त कमर राम नगर ,वार्ड नंबर 23 मदर टैरेसा नगर, वार्ड नंबर 24 गायत्री नगर, वार्ड नंबर 26 महारानी लक्ष्मी बाई नगर, वार्ड नंबर 29 संजय गांधी नगर ,वार्ड नंबर 38 तात्या टोपे नगर, वार्ड नंबर 46 गणेश नगर ,वार्ड नंबर 55 माता परमेश्वरी नगर, वार्ड नंबर 70 त्रिपुरी सुंदरी नगर , अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड नंबर 15 विकासनगर , वार्ड नंबर 17 नेहरू नगर, वार्ड नंबर 28 प्रियदर्शनी नगर, वार्ड नंबर 35 नागोराव शेष नगर ,वार्ड नंबर 37 इंदिरा नगर ,वार्ड नंबर 68 रामकृष्ण परमहंस नगर आरक्षित किए गए हैं ।
शहर के अन्य वार्डों में सामान्य महिला के लिए वार्ड नंबर 52 खूबचंद बघेल नगर ,  वार्ड नंबर 22 राजेंद्र नगर ,  वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर , वार्ड नंबर 47 पंडित राम गोपाल नगर ,  वार्ड नंबर 48 बिसाहू दास महंत नगर ,  वार्ड नंबर 56 विजयनगर ,  वार्ड नंबर 58 रानी दुर्गावती नगर  , वार्ड नंबर 61 पंडित देवकीनंदन दीक्षित नगर  , वार्ड नंबर 63 अरविंद नगर  , वार्ड नंबर 64 महामाया नगर ,  वार्ड नंबर 67 शिव दुलारे मिश्रा नगर और वार्ड नंबर 68 रामकृष्ण परमहंस नगर रिजर्व किए गए हैं।
इस तरह अब शहर में नगर निगम बिलासपुर में वार्ड नंबर 6 यदुनंदन नगर , वार्ड नंबर 10 गुरु गोविंद सिंह नगर ,  वार्ड नंबर 13 पंडित दीनदयाल नगर ,  वार्ड नंबर 18 तिलक नगर , वार्ड नंबर 27 विनोबा नगर ,  वार्ड नंबर 30 पंडित लाल शुक्ल नगर  , वार्ड नंबर 31 लाला लाजपत राय नगर ,  वार्ड नंबर 33 गांधीनगर , वार्ड नंबर 34 संत रविदास नगर , वार्ड नंबर 36 बसंत भाई पटेल नगर , वार्ड नंबर 39 शहीद भगत सिंह नगर  , वार्ड नंबर 40 महाराणा प्रताप नगर  , वार्ड नंबर 41 विवेकानंद नगर  ,वार्ड नंबर 42 शहीद अशफाक उल्ला नगर, वार्ड नंबर 44 शंकर नगर  ,वार्ड नंबर 45 शहीद हेमू कालानी नगर , वार्ड नंबर 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर  ,वार्ड नंबर 51 राजकिशोर नगर, वार्ड नंबर 52 रविंद्र नाथ टैगोर नगर  , वार्ड नंबर 54 भक्त माता कर्मा नगर ,  वार्ड नंबर 57 अशोकनगर ,  वार्ड नंबर 7 कपिल नगर  , वार्ड नंबर 62 शास्त्री नगर  , वार्ड नंबर 65 संत नामदेव नगर और वार्ड नंबर 69 वायरलेस कॉलोनी सामान्य है  ।
close